Sawan Shiv Pooja Vidhi
Rashi and Sawan Monday Pooja Vidhi –
1. Aries – raw milk of cow + honey + white sandalwood and white flowers + chant Om Namah Shivaya Mantra 11, 21 or 108 times!
2. Taurus – Anoint with curd + white flowers + belpatra !
3. Gemini – sugarcane juice + cannabis + Dhatura + Belpatra and Shiva Chalisa.
4. Cancer – Offer sugar by adding sugar in milk + white flowers or white aank flower + datura and rudrashtak.
5. Leo zodiac – honey or jaggery mixed water + offer kaner and red sandalwood or offer kheer made from jaggery + chant the Mahamrityunjaya Mantra.
6.Virgo zodiac – offer sugarcane juice + hemp, durva, belpatra, paan, chant Om Namah Shivaaya Mantra and recite Shiva Chalisa.
7.Libra zodiac – water or milk mixed with cow’s ghee, perfume or fragrant oil. white flowers + yogurt + honey or Shrikhand can also be offered. Chant Sahasranama of Lord Shiva.
8.Scorpio zodiac – water containing panchamrit or honey. Offer red flowers, red sandalwood, Belpatra vine root.
9. Sagittarius – Add turmeric or yellow sandalwood to milk + yellow flowers or marigold flowers. Chanting Om Namah Shivaaya Mantra and reciting Chalisa.
10. Capricorn – coconut water or Ganges water. Offer Belapatra + Dhatura + Shami flowers + Cannabis and Ashtagandha while meditating on Trimbakeshwar. Offer blue lotus flowers if you like offer sweets made with urad
11. Aquarius – coconut water or mustard oil or sesame oil + recite Sivashtak + offer shami flowers.
12. Pisces – Saffron mixed water + Panchamrit, curd milk etc. + Om Namah: Chanting Shivaaya Mantra + Read Shiva Chalisa.
राशि और सावन सोमवार पूजा विधि –
१. मेष राशि – गाय का कच्चा दूध + शहद सफेद चंदन और सफेद फूल + ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप ११, २१ या १०८ बार करें !
२. वृष राशि – दही + सफेद फूल + वेलपत्र से अभिषेक करें !
३. मिथुन राशि – गन्ने का रस + भांग + धतूरा + बेलपत्र और शिव चालीसा का पाठ करें ।
४. कर्क राशि – दूध में शक्कर मिलाकर चढ़ाएं + बेलपत्र + आंक के सफेद फूल + धतूरा और रुद्रष्टक का पाठ करें ।
५. सिंह राशि – मधु या गुड़ को जल में मिलाकर अभिषेक करें + कनेर और लाल चंदन अर्पित करें या गुड़ से बनी खीर चढ़ाएं + महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें ।
६. कन्या राशि – गन्ने का रस + भांग, दूर्वा, बेलपत्र, पान अर्पित करें, ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और शिव चालीसा का पाठ करें ।
७. तुला राशि – गाय के घी, इत्र या सुगंधित तेल या फिर मिश्री मिले दूध से अभिषेक करना चाहिए । सफेद फूल + दही + शहद या श्रीखंड का प्रसाद भी चढ़ा सकते है । भगवान शिव के सहस्त्रनाम जाप करें ।
८. वृश्चिक राशि – पंचामृत या शहद युक्त जल से महादेव का अभिषेक करें । लाल फूल, लाल चंदन, बेलपत्र बेल की जड़ चढ़ायें ।
९.धनु राशि – दूध में हल्दी या पीला चंदन मिला कर चढ़ाएं + पीले रंग के फूल या गेंदे के फूल । ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप और चालीसा का पाठ ।
१०. मकर राशि – नारियल के पानी या गंगाजल से अभिषेक करें । त्रियंबकेश्वर का ध्यान करते हुए बेलपत्र + धतूरा + शमी के फूल + भांग एवं अष्टगंध अर्पित करें । उड़द से बनी मिठाई का भोग लगाएं हो सके तो नीले कमल का फूल चढ़ाएं
११. कुंभ राशि – नारियल का पानी या सरसों का तेल या तिल के तेल से अभिषेक करें + शिवाष्टक का पाठ करें + शमी के फूल चढ़ाए।
१२. मीन राशि – केसर मिश्रित जल + पंचामृत, दही दूध आदि + ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप + शिव चालीसा का पाठ करें ।
धन्यवाद