Happy Navratri

Navratri Pooja – Zodiac Signs

Navratri Pooja with Zodiac Signs

सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ,
आप एवं आप के परिवार को नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें। जय माता दी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

राशि अनुसार शारदीय नवरात्र में करें मां दुर्गा की पूजा, मिलेगी कामयाबी

मेष राशि ♈

मेष राशि के व्यक्ति मां भगवती के स्वरूप स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। साथ ही उनको लाल फूल और दूध या दूध से बनी मिठाई अर्पित करें और दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करना उत्तम रहेगा। ऐसा करने से मां की आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहेगा और सभी संकटों से मुक्ति भी मिलेगी।

वृषभ राशि ♉

वृषभ राशि के व्यक्ति मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा करें और उनको सफेद चंदन, सफेद फूल और पंचमेवा अर्पित करें। मां को सफेद बर्फी और मिश्री का भोग लगाना चाहिए। साथ ही ललिता सहस्त्रनाम और सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी सभी समस्याओं का अंत होगा।

मिथुन राशि ♊

मिथुन राशि के व्यक्ति मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की फूल, केला, धूप, कपूर से पूजा करें। नवरात्र के दिनों में तारा कवच का हर रोज पाठ करें और ओम शिव शक्त्यै नम: मंत्र का 108 बार जप करें। ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी और घर में सुख-शांति का वास रहेगा।

कर्क राशि ♋

कर्क राशि के व्यक्ति मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा करें। साथ ही मां को बताशा, चावल और दही का अर्पण करें। नवरात्र में हर रोज लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें। और दूध से बनी मिठाई को भोग लगाएं। ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और सभी रोगों से मुक्ति मिलती है।

सिंह राशि ♌

सिंह राशि के व्यक्ति मां दुर्गा के कूष्माण्डा देवी स्वरूप की पूजा व उपासना करें और उनको रोली, चंदन और केसर अर्पित करें व कपूर से आरती उतारें। साथ ही दुर्गा सप्तशति का पाठ हर रोज करें और मां के मंत्र की कम से कम सुबह-शाम 5 माला का जप अवश्य करें। ऐसा करने से आपको सभी क्षेत्रों में सफलतता मिलेगी।

कन्या राशि ♍

कन्या राशि के व्यक्ति मां भवानी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा करें और मां को फल, पान पत्ता, गंगाजल अर्पित करें। दुर्गा चालिसा का पाठ करें और हर रोज एक माला लक्ष्मी मंत्रों का जप करें। साथ ही मां को खीर का भोग लगाएं। ऐसा करने से व्यापार व नौकरी की समस्या खत्म होगी और कोष में वृद्धि होगी।

तुला राशि ♎

तुला राशि के व्यक्ति मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा करें और उनको लाल चुनरी उठाएं और देसी घी से बनी मिठाई और मिश्री का भोग लगाएं। साथ ही कपूर व देसी घी से आरती उतारें। साथ ही नवरात्र में दुर्गा सप्तशती के प्रथम चरित्र का पाठ करें। ऐसा करने से आपकी घर-परिवार में सुख-शांति का वास होगा।

वृश्चिक राशि ♏

वृश्चिक राशि के व्यक्ति मां दुर्गा के मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। साथ ही उनको गुड़हल के फूल, गुड़ और चंदन अर्पित करें। मां कालरात्रि की सुबह-शाम कपूर से आरती उतारें और हर रोज दुर्गा सप्तमी का पाठ करें। ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा।

धनु राशि ♐

धनु राशि के व्यक्ति मां भवानी के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। मां को नवरात्र में हर रोज पीले फूल, हल्दी, केसर और तिल का तेल अर्पित करें और श्रीरामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही केला व पीली मिठाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से कारोबार की समस्या खत्म होगी और हर संकट से मुक्ति मिलेगी।

मकर राशि ♑

मकर राशि के जातक मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करें और उसको लाल फूल व कुमकुम अर्पित करें। नवरात्र में हर रोज नर्वाण मंत्र का जप करें। साथ ही मां को नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपको मां का आशीर्वाद प्राप्त होगा और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

कुंभ राशि ♒

कुंभ राशि के व्यक्ति मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। मां को नवरात्र में हर रोज लाल फूल, कुमकुम, फल अर्पित करें और तेल का दीपक जलाएं। साथ ही हलवा का भोग लगाएं और देवी कवच का पाठ करें। ऐसा करने से बुरी नजर से मुक्ति मिलेगी और आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

मीन राशि ♓

मीन राशि के व्यक्ति मां भवानी के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा करें और मां को हल्दी, चावल, पीले फूल और केले के साथ पूजन करें। नवरात्र में हर रोज दुर्गा सप्तशति का पाठ करें और बगलामुखी मंत्र का एक माला जप करें। ऐसा करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और सभी परेशानियों का अंत होगा।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Warm wishes to you and your family for Sharadiya Navratri. May Mother Ambe bestow happiness, peace of mind and prosperity on you. Jai Mata Di. Happy Navratri.

Worship Maa Durga in Shardiya Navratri according to the zodiac sign to get success in your endeavours.

Aries ♈

The person of Aries should worship mata Skandmata in the form of Mother Bhagwati. Also offer them red flowers and milk or sweets made of milk and reciting Durga Saptashati or Durga Chalisa would be perfect. By doing this, the blessings of the mother will always be on you and you will also get freedom from all the troubles.

Taurus ♉

People of Taurus sign should worship the Mahagauri form of Maa Durga and offer white sandalwood, white flowers and panch mewa. The mother if praying for her child should offer white barfi and sugar candy. Also, recitation of Lalitha Sahasranama and Siddhikunjikastotra should be done. Doing this will end all your problems.

Gemini♊

People of Gemini sign should worship the Brahmacharini form of Mother Durga with flowers, banana, incense, camphor. On the day of Navratri, recite the Tara Kavach every day and chant the mantra Om Shiva Shaktiye Namah 108 times. By doing this, your every wish will be fulfilled and there will be an abode of happiness and peace in the house.

Cancer ♋

People of Cancer sign should worship the Shailputri form of Mother Durga. Also offer mother’s bread, rice and curd. Read Lakshmi Sahastranam everyday in Navratri. And offer sweets made with milk. By doing this, you get good health and get rid of all diseases.

Leo ♌

People of Leo zodiac should worship Kushmanda Devi Swaroop of Mother Durga and offer Roli, sandalwood and saffron and Kapoor. Also, recite Durga Saptashati every day and chant at least 5 beads of mother’s mantra at least in the morning and evening. By doing this you will get success in all areas.

Virgo ♍

People of Virgo should worship Brahmacharini form of mother Bhavani and offer fruits, betel leaves, Ganga water to the mother. Recite Durga Chalisa and chant a garland Lakshmi mantras everyday. Also offer Kheer to the mother. By doing this, the business problems and job problems will end and the funds will increase.

Libra ♎

People of Libra zodiac should worship the Mahagauri form of Maa Bhagwati and offer red chunri, sweets and sugar candy made from desi ghee. Also perform aarti with camphor and desi ghee. Also read the first character of Durga Saptashati in Navratri. By doing this, you will live in peace and happiness in your family.

Scorpio ♏

The person of Scorpio zodiac sign should worship the Kalratri form of Mother Durga. Also offer flowers, jaggery and sandalwood. Do the Kapoor Aarti in the morning and evening of Maa Kalratri and recite Durga Saptami everyday. By doing this, all the negative energy of the house will be removed and positive energy will be inhabited.

Sagittarius ♐

The person of Sagittarius should worship Chandraghanta form of mother Bhavani. Offer yellow flowers, turmeric, saffron and sesame oil to the mother every day in Navratri and recite Sri Ram Raksha Stotra. Also offer banana and yellow sweets. By doing this, the problem of business will be eliminated and every crisis will be liberated.

Capricorn ♑

The native of Capricorn should worship the Katyayani form of Mother Durga and offer red flowers and kumkum to her. Chant the Naravana mantra everyday in Navratri. Also, offer sweets to coconut to the mother. By doing this you will get the blessings of the mother and will increase the respect.

Aquarius ♒

The person of Aquarius should worship the Kalratri form of Mother Durga. Offer red flowers, kumkum, fruits and light oil lamps everyday to the mother in Navratri. Also offer Halwa and recite Goddess Kavach. By doing this, you will get rid of bad eyesight and increase income.

Pisces ♓

People of Pisces sign should worship the Chandraghanta form of Maa Bhavani and worship the mother with turmeric, rice, yellow flowers and banana. Recite Durga Saptashti every day in Navratri and chant a garland of Baglamukhi Mantra. By doing this you will get success in every field and all troubles will end.


Comments

Leave a Reply